“A MOMENT OF HESITATION MIGHT CAUSE YOU A LIFETIME OF REGRET”
हिचक ने हो सकता हो कि आपके बहुत से विचारों और इक्छाओ को आपके सीने में दबा दिया हो और आप ज़िंदगी भर यही सोचते रहे कि मैं भी यह कर सकता था। इसी हिचक और संकोच को दूर करने के लिए कुछ ऐसा प्रयास किया जाय कि लोगों का आत्मविश्वास बढ़े और हिचक दूर कर बेहिचक अपने सपनों को पंख दे सकें, अब वह चाहे कैरियर हो या फैशन, रहन सहन हो या जीने का तरीका। संकोच और हिचक को दूर करने के लिए आइये, एक ऐसा समाज बनाते हैं जहां सभी अपने विचार साझा कर सकें और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को पंख दे सकें।
Next……….