इस साल हमने बहुत से लोगों को खो दिया। उनमें से एक थे इरमान, जिनकी प्रतिभा के सिर्फ हम भारतीय ही नहीं, पूरी दुनिया दीवानी थी। इस प्रतिभा के पर नमन अग्रवाल और शौर्य वर्धन सिंह के साथ स यह एक चर्चा के साथ प्रस्तुत करते हैं उन बातों को जिन्हें अक्सर समय रहते हम समझ नहीं पाते और कई ऐसे अच्छे कलाकारो के नाम गुमनामी में खो जाते हैं। आज वो समय है जब हम कला और प्रतिभा को उसका सही श्रेय देना शुरू कर दें, जिससे हमारा कल और बेहतर बन सके। अगर हम यह सुधार नहीं कर पाये, तो कल हमारे बच्चे एक सफल कलाकार कैसे बन पाएंगे? सोचो?
एपिसोड मे शामिल किया गया
किरदार – https://www.youtube.com
मदारी – https://www.zee5.com/movies/details/madaari/0-0-105980
मक़बूल – https://www.amazon.com/Maqbool-Irrfan-Khan/dp/B085RDTZV8
हासिल – https://www.youtube.com/watch?v=lvJSebFQ0S0